logo

Urfi Javed ने बैकलेस ड्रेस में दिखाए पीठ के निशान और मुंहासे, हो गईं ट्रोल

  • Published By : Jago News
  • Updated on : 2021-09-27 10:46:05

नई दिल्ली: बिग बॉस (Bigg Boss) फेम एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) लोगों का अटेंशन लेना अच्छे से जानती हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उनकी तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. एक्ट्रेस का बोल्ड अवतार फैंस के बीच अक्सर चर्चा में बना रहता है. कभी प्लास्टिक बैग, कभी ब्रा दिखाने वाला टॉप तो कभी मोजों से बनाया टॉप, उनकी ड्रेस हर बार वायरल मटेरियल बनकर सामने आती है. अब एक बार फिर उर्फी अपनी अजीब सी ड्रेस को लेकर लोगों के निशाने पर हैं.  

फिर फ्लॉन्ट की बैक, हो गई ट्रोल

उर्फी जावेद (Urfi Javed) जब से 'बिग बॉस OTT' का हिस्सा बनी हैं तबसे लगातार चर्चा में बनी रहती हैं. हालांकि अब एक्ट्रेस ने अपनी ऐसी तस्वीरें शेयर की है जिसके चलते उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. इन तस्वीरों में वह ऐसा टॉप पहने हैं कि उनकी पूरी बैक दिख रही है. उनका टॉप पीछे से काफी छोटा है. इसलिए लोग उन्हें अब ट्रोल कर रहे हैं. देखिए ये तस्वीरें...

अपनी पीठ को लेकर कही ये बात

इस तस्वीर में वह एक रेस्टोरेंट में बैठी नजर आ रही हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'मैन्यू बहुत मजेदार है... और हां मेरी पीठ पर एक्ने और निशान हैं, मैं इसे आसानी से एडिट कर सकती थी, लेकिन मैं नहीं चाहती. मेरे पीठ के मुंहासों और निशानों पर खबरें सामने आई हैं. किसी के पास संपूर्ण शरीर या चेहरा या त्वचा नहीं है. मुझे अभी भी अपने शरीर से प्यार है. मैं ऐसा करता रहूंगी.'

लोगों ने दिए ऐसे-ऐसे कैप्शन

इन तस्वीरों को देखकर लोगों को गुस्सा आ रहा है, कमेंट में एक यूजर ने लिखा है, 'आपका ड्रेसिंग सेंस फनी है.' एक यूजर ने लिखा, 'अरे कुछ तो शर्म कर लो मैडम.' वहीं कुछ ने उनके कैप्शन को लेकर उनकी तारीफ की है.

 

Related News