logo

Diwali Bonus: इस सरकारी कंपनी ने किया दिवाली बोनस का ऐलान, हर कर्मचारी होगा मालामाल; सैलरी भी बढ़ी

  • Published By : Jago News
  • Updated on : 2021-11-01 11:00:18

नई दिल्ली: Salary Hike: दिवाली से पहले एक सरकारी कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए दिवाली बोनस (Diwali Bonus) का ऐलान किया है. दिवाली (Diwali 2021) पर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड (MOIL) ने अपने हर कर्मचारी को 28000 रुपये का तगड़ा बोनस देने की घोषणा की है. इसके साथ ही, कंपनी ने सैलरी में रिविजन का भी फैसला किया है. केंद्रीय स्टील मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने इसकी जानकारी दी है.

कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी!

महाराष्ट्र के नागपुर की कंपनी के दूसरे वर्टिकल शाफ्ट, चिकला माइन और विभिन्न अन्य प्रतिष्ठानों के उद्घाटन के अवसर पर यह घोषणा की. केंद्रीय स्टील मंत्री ने कंपनी के सभी कर्मचारियों के लिए 28,000 रुपये के बोनस की घोषणा की, जिसका भुगतान दिवाली 2021 से पहले किया जाएगा. इस लिए कंपनी की तरफ से एक प्रेस नोट भी जारी की गई है। जारी प्रेस नोट में कहा गया कि वेतन संशोधन 10 साल के लिए किया गया है. यह एक अगस्त, 2018 से 31 जुलाई, 2027 तक प्रभाव में रहेगा और इससे कंपनी के लगभग 5,800 कर्मचारियों को लाभ होगा.

अब महंगाई भत्ता 31 फीसदी

गौरतल है कि दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने भी अपने लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) में 3 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद, अब केंद्रीय कर्मचारियों को 28 की जगह 31 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा. नया महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2021 से लागू होगा.

1 जुलाई से महंगाई भत्ता लागू होगा 

केंद्र सरकार के इस फैसले से करीब 47.14 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा. इससे पहले डेढ़ साल से फ्रीज हुए डीए को इस साल जुलाई में 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दी गई थी. अब फिर से तीन फीसदी की बढ़ोतरी के साथ डीए की दर 31 फीसदी हो गई है.

 

Related News