logo

Dhanteras 2021 Shopping Timing: धनतेरस पर इस शुभ मुहूर्त में करें खरीदारी, तीन ग्रहों की युति से होगा तिगुना लाभ

  • Published By : Jago News
  • Updated on : 2021-11-01 10:51:08

Dhanteras 2021 Shopping Timing: धनतेरस के दिन सोने-चांदी के अलावा बर्तन खरीदने की परंपरा हैं. इस दिन धनवंतरि पूजन (Dhanvantari Puja 2021) होता है. इसके अलावा मां लक्ष्मी और कुबेर की भी पूजा की जाती है. धनतेरस वाले दिन वैसे तो सुबह से ही मार्केट में भीड़ उमड़ना शुरू हो जाती है. ऐसे में यदि मां लक्ष्मी की कृपा चाहिए, तो खरीदारी करने के लिए शुभ मुहूर्त का खास ध्यान रखें. हालांकि इस बार खरीदारी (Dhanteras 2021 Shopping) के लिए तीन ग्रहों की युति के अलावा त्रिपुष्कर योग बन रहा है. इस योग में खरीदारी से तीन गुना अधिक शुभ फल प्राप्त होगा.


त्रिपुष्कर योग में शुभ है सोना-चांदी खरीदना (Tripushkar Yoga 2021 on Dhanteras) 
ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र ने बताया कि धनतेरस के दिन त्रिपुष्कर योग बन रहा है. त्रिपुष्कर योग में जो भी कार्य किए जाते हैं, उसका तिगुना फल मिलता है. इसलिए इस दिन कोई भी बुरा काम करने से बचना चाहिए. धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. वहीं त्रिपुष्कर योग में सोना-चांदी खरीदने के अलावा निवेश के लिए भी अच्छा मौका है. वहीं इस दिन तीन ग्रहों की युति बन रही है. सूर्य, मंगल और बुध तीनों ग्रह एक साथ तुला राशि में विराजमान होंगे. वहीं इस दिन हस्त नक्षत्र बन रहा है. ये नक्षत्र 11 बजकर 43 मिनट से देर रात्रि तक रहेगा, इस नक्षत्र में खरीदारी करना शुभ रहेगा. वहीं व्यपारियों को इस मुहूर्त में कोई भी शुभ कार्य करने या खरीदारी करने से बड़ा लाभ होगा.  

खरीदारी का शुभ मुहूर्त (Dhanteras 2021 Shopping subh muhurat)
ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र ने बताया कि त्रिपुष्कर योग मंगलवार और द्वादशी तिथि के संयोग से बनता है. द्वादशी तिथि 1 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 21 मिनट से और 2 नवंबर सुबह 11:30 तक रहेगी. इसलिए इस योग का लाभ सिर्फ 2 नवंबर को  11 बजकर 30 मिनट तक मिलेगा. वहीं ध्यान ये रखें कि 2 नवंबर को सुबह 6 बजकर 34 मिनट से 11 बजकर 30 मिनट शॉपिंग कर लें. इसके बाद आप शाम को शाम को 6 बजकर 18 मिनट से रात को 10 बजकर 21 मिनट तक रहेगा.  

धनतेरस का शुभ मुहूर्त (Dhanteras 2021 Shubh Muhurt)
धनतेरस का पर्व इस साल 2 नवंबर 2021 दिन मंगलवार के दिन मनाया जाएगा. 2 नवंबर को प्रदोष काल शाम 5 बजकर 37 मिनट से रात 8 बजकर 11 मिनट तक का है. वहीं वृषभ काल शाम 6.18 मिनट से रात 8.14 मिनट तक रहेगा. धनतेरस पर पूजन का शुभ मुहूर्त शाम 6.18 मिनट से रात 8.14 मिनट तक रहेगा.

 

Related News